अस्पताल ले जाते वक्त हुई हादसे का शिकार होने वाले सब इंस्पेक्टर संजय यादव की मौत।

पुलिस ने डंफर समेत डंफर चालक को किया गिरफ्तार।
हादसे के बाद पुलिस महकमें में दौड़ी शोक की लहर।
आगरा के धौर्रा एत्मादपुर क्षेत्र के मूल निवासी थे संजय यादव।
2013 बैच के सब इंस्पेक्टर थे हादसे का शिकार होने वाले संजय यादव।
हादसे की ख़बर से संजय के परिवार में मचा कोहराम, खुर्जा में तैनात थे संजय।
बुलंदशहर के खुर्जा में सोमना रोड पर चेकिंग के दौरान हुआ हादसा।